January 24, 2026

अमृतसर में हिमाचल रोडवेज की बस पर हमला, शीशे तोड़े, खालिस्तानी नारे लिखे

0
himachal-raodways-bus-khalistan.jpg

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में एक बार फिर हिमाचल रोडवेज की बस को निशाना बनाया गया। देर रात अज्ञात शरारती तत्वों ने बस के शीशे तोड़ दिए और उस पर “खालिस्तान” लिख दिया। यह घटना अमृतसर बस स्टैंड पर घटी, जहां हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर से आई बस खड़ी थी।

बस पर लिखे नारे किए गए साफ

बस चालक सुरेश कुमार के अनुसार, वह बस लेकर सुजानपुर से अमृतसर पहुंचे और बस को बस स्टैंड के काउंटर नंबर 12 के सामने पार्क कर दिया। देर रात उन्हें किसी ने जानकारी दी कि बस के शीशे टूटे हुए हैं और उस पर खालिस्तानी नारे लिखे गए हैं।

उन्होंने तुरंत इसकी सूचना हिमाचल रोडवेज के जीएम को दी। इसके बाद, बस पर लिखे नारों को हटा दिया गया। हालांकि, इस घटना से यात्रियों और बस स्टाफ में खौफ का माहौल बन गया है।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हमले

गौरतलब है कि हाल के दिनों में हिमाचल प्रदेश की बसों पर खालिस्तानी नारे लिखने की घटनाएं बढ़ी हैं। इससे पहले भी हिमाचल की बसों को निशाना बनाया गया था, जिससे प्रदेश के यात्रियों और बस ड्राइवरों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

पुलिस कर रही जांच

फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि दोषियों की पहचान की जा सके। प्रशासन ने यात्रियों को आश्वासन दिया है कि उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है और इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *