October 30, 2025

आज BJP में शामिल हो सकते हैं कैलाश गहलोत

0
Screenshot_2024-11-17-13-26-15-07_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, आज साढ़े 12 बजे वो दिल्ली बीजेपी हेडक्वार्टर में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. कल यानी रविवार को उन्होंने केजरीवाल की पार्टी से इस्तीफा दिया था. पहले उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया.

इसके बाद फिर उन्होंने पार्टी छोड़ी. अपने इस्तीफे में कैलाश कहलोत ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. कैलाश गहलोत ने कल जब AAP से इस्तीफा दिया, दिल्ली की सियासत में खलबली मच गई.

गहलोत एक समय में केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के बेहद खास थे. वह केजरीवाल और आतिशी दोनों की ही कैबिनेट में मंत्री रहे. मगर उन्होंने अपने इस्तीफे में केजरीवाल सरकार पर कई बड़े व गंभीर आरोप लगाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *