January 22, 2026

उत्तरकाशी माघ मेले की तैयारियां शुरू, 14 जनवरी से होता है मेला

0
deepak-bijlwan.jpg

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में हर साल माघ मेले का आयोजन होता है। 14 जनवरी से होने वाले माघ मेले की तैयारी शुरू हो गई है। मेले की तैयारी जोरों पर हैं। इस बार भी मेले का भव्य और दिव्या आयोजन किया जाएगा।

निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष और वर्तमान में जिला पंचायत के प्रशासन दीपक बिजल्वाण ने बताया कि मेले के आयोजन की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। मेले को हर साल की तरह इस बार भी पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा।

साथ ही इस आयोजन को भव्य और दिव्या बनाया जाएगा। उन्होंने बताया मेले में शामिल होने वाली सांस्कृतिक टीम में इस बार भी पूर्व की भांति शामिल होंगी और इसके लिए निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैंतुरा से संपर्क कर सकते हैं। जबकि, खेल प्रतियोगिता के लिए मनीष रमोला से संपर्क कर सकते हैं।

The post उत्तरकाशी माघ मेले की तैयारियां शुरू, 14 जनवरी से होता है मेला first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *