January 22, 2026

उत्तरकाशी में हादसा : यमुनोत्री हाईवे पर पिकअप वाहन नदी में गिरा, तीन की मौत

0
Screenshot_2025-04-14-13-37-02-86_a4f5ffe0bbdc3d5d81712064ead7664e.jpg

उत्तरकाशी ज़िले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। सोमवार सुबह यमुनोत्री हाईवे पर चामी बर्नीगाड के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरते हुए यमुना नदी में जा समाया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि HP-17 G-0319 नंबर की यह पिकअप वैन विकासनगर से परचून का सामान लेकर पुरोला-मोरी की ओर जा रही थी। जैसे ही वाहन चामी बर्नीगाड के पास पहुंचा, ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और वाहन खतरनाक ढलान से लुढ़कते हुए सीधे यमुना नदी में गिर गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और 108 एंबुलेंस की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी से तीनों शवों को बाहर निकाला।

मृतकों की पहचान नौशाद, प्रवीण जैन और अजय शाह के रूप में हुई है। तीनों मृतक देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र के जीवनगढ़ थाना इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *