October 16, 2025

उत्तराखंड : देहरादून में अब तक मिले कोरोना के 29 मामले, 220 लोगों की हो चुकी जांच

0
1749280179_corona-news.jpg

देहरादून में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। शुक्रवार को देहरादून जिले में कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं। इनमें ऋषिकेश से तीन, सहसपुर से एक और रायपुर क्षेत्र से तीन संक्रमित शामिल हैं। अब तक देहरादून जिले में कुल 29 कोरोना मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुटा है।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस एक बार फिर चिंता का विषय बनता जा रहा है। हाल ही में ऋषिकेश में 28 वर्षीय एक विदेशी महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। महिला की तबीयत खराब होने पर कोविड जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। हालांकि, महिला पहले ही अपने देश वापस जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को कुल 25 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिनमें से सात मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मई महीने से अब तक 17 लोग इस संक्रमण से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। अब तक कुल 220 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग ने जनता से कोविड के लक्षणों को गंभीरता से लेने की अपील की है। यदि किसी में खांसी, जुकाम, बुखार या गले में खराश जैसे लक्षण नजर आएं तो तुरंत नजदीकी अस्पताल जाकर जांच कराएं। देहरादून के दून अस्पताल ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 40 बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित किए हैं ताकि संक्रमण फैलने की स्थिति में बेहतर इलाज दिया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *