December 2, 2025

चौंदकोट क्षेत्र में जंगली जानवरों का कहर: चौंदकोट वेलफेयर सोसाइटी ने वन मंत्री को सौंपा ज्ञापन

0
IMG-20251202-WA0001.jpg

देहरादून : चौंदकोट वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने आज उत्तराखण्ड के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल को ज्ञापन सौंपकर जंगली जानवरों के बढ़ते आतंक से तत्काल राहत दिलाने की गुहार लगाई है। चौंदकोट वेलफेयर सोसाइटी के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि जीवन और आजीविका दोनों पर संकट गहरा गया है।

मानव जीवन पर मंडराता खतरा

क्षेत्र में बाघ, गुलदार और भालू की सक्रियता बेहद बढ़ गई है। आए दिन ये हिंसक जानवर रिहायशी इलाकों में घुस रहे हैं। बच्चों का स्कूल जाना, महिलाओं का घर से बाहर निकलना और बुजुर्गों की दिनचर्या तक दूभर हो गई है। कई लोग गुलदार-भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं, कुछ की जान भी जा चुकी है। पालतू मवेशी लगातार शिकार बन रहे हैं, जिससे पशुपालकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

खेती-किसानी पूरी तरह चौपट

जंगली सुअर, बंदर, लंगूर और स्याही (सेही) ने खेतों में कोहराम मचा रखा है। किसान साल भर की मेहनत से फसल उगाते हैं, लेकिन कटाई से पहले ही पूरी फसल बर्बाद हो जा रही है। फसल नष्ट होने से ग्रामीणों की एकमात्र आजीविका का साधन छिन रहा है।

पलायन की बढ़ती रफ्तार

जान का खतरा और फसल का नुकसान, इस दोहरी मार से तंग आकर लोग खेती छोड़ने को मजबूर हैं। कई परिवार गांव छोड़कर शहरों की ओर पलायन करने की तैयारी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इसे उत्तराखण्ड के लिए गंभीर संकट बताया है।

ग्रामीणों की प्रमुख मांगें

  • आबादी वाले इलाकों में वन विभाग की गश्त बढ़ाई जाए और हिंसक गुलदार-भालू की जियो-टैगिंग की जाए।
  • गुलदार व भालू पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जाएं।
  • जंगली सुअर, बंदर आदि को नियंत्रित करने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाया जाए।
  • खेतों की सोलर फेंसिंग के लिए अनुदान दिया जाए।
  • फसल और मवेशी नुकसान का उचित मुआवजा तुरंत प्रदान किया जाए।

मंत्री का आश्वासन

ज्ञापन सौंपने पहुंचे सोसाइटी के अध्यक्ष उमेद सिंह गुसाई और महासचिव कवीन्द्र इष्टवाल ने बताया कि मंत्री सुबोध उनियाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

The post चौंदकोट क्षेत्र में जंगली जानवरों का कहर: चौंदकोट वेलफेयर सोसाइटी ने वन मंत्री को सौंपा ज्ञापन first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *