October 17, 2025

ट्रेलर से टक्कर के बाद स्कॉर्पियो में बैठे चार लोगों की जलकर मौत

0

राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने चार परिवारों को गमगीन कर दिया। बालोतरा-सिणधरी मेगा हाईवे पर एक स्कॉर्पियो और ट्रेलर की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में स्कॉर्पियो में सवार चार युवकों की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुए पांचों युवक गुड़ामालानी के डाभड़ गांव के निवासी थे। ये सभी दोस्त स्कॉर्पियो में सवार होकर सिणधरी गए थे। रात को एक होटल में खाना खाने के बाद वे वापस लौट रहे थे। तभी मेगा हाईवे पर उनकी स्कॉर्पियो की सामने से आ रहे ट्रेलर से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो में तुरंत आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि गाड़ी के दरवाजे जाम हो गए, जिससे चार युवक बाहर नहीं निकल सके और जिंदा जल गए।

ट्रेलर चालक ने साहस दिखाते हुए स्कॉर्पियो के चालक को गाड़ी से बाहर खींचकर उसकी जान बचाई। घायल युवक को तुरंत सिणधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया।

प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा

हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक रमेश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भुवनेश्वर सिंह चौहान, डिप्टी निरज शर्मा, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी वाकाराम चौधरी सहित परिवहन अधिकारी और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। शव इतनी बुरी तरह जल चुके हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। प्रशासन के अनुसार, शवों की पहचान डीएनए जांच के बाद ही हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *