January 30, 2026

दर्दनाक सड़क हादसा: पिकअप से टकराई बाइक, 4 में से 2 की मौत, दो घायल

0
bike-hit-to-picup-two-death-.jpg

गोपेश्वर (चमोली) : गोपेश्वर के नए बस अड्डे के पास घिनघरान की ओर जा रहे एक दोपहिया वाहन की पिकअप वैन से जोरदार टक्कर हो गई। इस भयानक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना रात में उस समय हुई जब चार लोग एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोपेश्वर में रामलीला देखकर घर लौट रहे थे। अचानक आए पिकअप वाहन से टक्कर होने के कारण मोटरसाइकिल सवार सड़क पर जा गिरे।

घटना की सूचना मिलते ही गोपेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह इलाका रात के समय अंधेरा रहने और तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर हादसों का शिकार बनता है। प्रशासन से सड़क सुरक्षा के इंतजाम सख्त करने की मांग उठने लगी है।

The post दर्दनाक सड़क हादसा: पिकअप से टकराई बाइक, 4 में से 2 की मौत, दो घायल first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *