December 18, 2025

नमक में मिलावट की शिकायत, राशन की दुकानों पर छापेमारी

0
namak-chhapemari-.jpg

देहरादून: सरकारी राशन की दुकानों पर खराब गुणवत्ता का नमक बेचे जाने की शिकायत के बाद देहरादून ज़िला प्रशासन हरकत में आ गया है. जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर ज़िले की 19 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर एक साथ छापेमारी की गई. इस दौरान नमक के सैंपल लिए गए, जिन्हें जांच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पास भेजा गया है.

हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें राशन की दुकान से मिले नमक में रेत मिला हुआ था. इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में जांच करने का निर्देश दिया था. इसी निर्देश के तहत, तहसील सदर, चकराता, विकासनगर, मसूरी, डोईवाला और ऋषिकेश में टीमों ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान नमक के नमूने जमा किए गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह पहली बार नहीं है जब राशन वितरण प्रणाली में अनियमितता की शिकायत मिली है. पिछले कुछ महीनों पहले भी अनाज में मिलावट की शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने खुद छापेमारी की थी, जिसमें कई दुकानों पर अनियमितता पाई गई थी और उन पर कार्रवाई की गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed