October 16, 2025

पुंछ में आतंकी साजिश नाकाम, सुरनकोट में तलाशी के दौरान 5 IED बरामद

0
Screenshot_2025-05-05-12-30-10-99_a4f5ffe0bbdc3d5d81712064ead7664e.jpg

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने 5 शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किए हैं। यह कार्रवाई भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (JKP SOG) और रोमियो फोर्स (CIF Romeo) के संयुक्त ऑपरेशन में की गई।

अधिकारियों के मुताबिक, सुरनकोट के जंगलों में आतंकियों की गतिविधियों की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान सुरक्षाबलों को एक संदिग्ध ठिकाने का पता चला, जहां से पांच IED बरामद किए गए। इन विस्फोटकों को किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से छिपाकर रखा गया था।

सेना ने बरामद IED को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया। आसपास के क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है, ताकि इलाके में छिपे किसी भी आतंकी तत्व को पकड़ा जा सके।

सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से एक बार फिर यह साफ हो गया है कि सीमावर्ती इलाकों में आतंकियों की घुसपैठ और उनकी साजिशें लगातार जारी हैं, लेकिन भारतीय सुरक्षा बल हर कदम पर मुस्तैदी से उनका जवाब देने के लिए तैयार हैं। फिलहाल ऑपरेशन अब भी जारी है और इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed