January 22, 2026

पौड़ी में मानव-वन्यजीव संघर्ष पर CM धामी सख्त, सचिव एसएन पांडेय को दो पौड़ी में कैंप करने के आदेश

0
1765086849_cm-dhami-.jpg

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जिले में गुलदार और अन्य जंगली जानवरों के लगातार हमलों से हो रही जनहानि पर गहरी चिंता जताते हुए तत्काल बड़ा एक्शन लिया है। CM ने सचिव राजस्व एवं सचिव मुख्यमंत्री एसएन पांडेय को निर्देश दिए हैं कि वे तुरंत पौड़ी पहुंचें और कम से कम दो दिन वहां कैंप करके जिला प्रशासन, वन विभाग और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मानव-वन्यजीव संघर्ष से निपटने की ठोस और प्रभावी रणनीति तैयार करें।

शनिवार को कैम्प कार्यालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा, कि “लोगों की जान की रक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वन्य जीवों से बचाव के लिए न तो संसाधनों की कमी होने दी जाएगी और न ही कोई कोताही बर्दाश्त की जाएगी।”

मुख्यमंत्री के प्रमुख निर्देश:

  • सचिव एसएन पांडेय पौड़ी में कैंप करेंगे और सभी संबंधित पक्षों के साथ मंथन करेंगे।
  • विशेषज्ञों की सलाह ली जाए और ग्रामीणों को जागरूक करने का व्यापक अभियान चलाया जाए।
  • हमलों में मारे गए लोगों के परिजनों को तत्काल राहत राशि दी जाए।
  • घायलों का समुचित एवं निःशुल्क इलाज सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि नई रणनीति में अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों उपाय शामिल होंगे ताकि पौड़ी सहित पूरे राज्य में इस तरह की दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग सके।

पौड़ी जिले में पिछले कुछ महीनों में गुलदार के हमलों में कई लोगों की जान जा चुकी है और दर्जनों घायल हुए हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। CM के इस त्वरित हस्तक्षेप से ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि अब जल्द ही ठोस समाधान सामने आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *