January 23, 2026

प्रभारी सचिव और वरिष्ठ सहायक निलंबित, विजिलेंस की कार्रवाई से हड़कंप

0

काशीपुर : काशीपुर मंडी समिति में फड़ लाइसेंस बनाने के एवज में एक लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए प्रभारी सचिव और वरिष्ठ सहायक को मंडी प्रबंध निदेशक ने निलंबित कर दिया है। विभागीय स्तर पर जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है।

मंडी प्रबंध निदेशक हेमंत कुमार वर्मा ने शुक्रवार देर शाम दोनों कर्मचारियों के निलंबन की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। पूरा मामला तब सामने आया जब सर्वरखेड़ा निवासी दो आढ़तियों ने हल्द्वानी विजिलेंस टीम को शिकायत दी कि काशीपुर मंडी में प्रभारी सचिव फड़ लाइसेंस जारी करने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत की जांच में आरोप सही पाए गए।

22 जुलाई को विजिलेंस की ट्रैप टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए प्रभारी सचिव को रंगेहाथ एक लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में वरिष्ठ सहायक की संलिप्तता भी सामने आई, जिसके बाद उसे भी हिरासत में ले लिया गया।

दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद मंडी परिसर में हड़कंप मच गया और कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

धामी सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रदेशभर में विजिलेंस की कार्रवाई तेज हो गई है। हाल के महीनों में मंडी समितियों समेत अन्य विभागों में लिप्त अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ विजिलेंस ने कठोर कदम उठाए हैं। मंडी प्रबंध निदेशक हेमंत कुमार वर्मा ने बताया दोनों आरोपियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जिससे 15 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

The post प्रभारी सचिव और वरिष्ठ सहायक निलंबित, विजिलेंस की कार्रवाई से हड़कंप first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed