December 18, 2025

फैक्ट्री में भीषण आग, चार मजदूरों की मौत, तीन घायल

0
1750825167_fire-in-factory-delhi-metro-station.jpg

नई दिल्ली: दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक तीन मंजिला पॉलिथीन बनाने वाली फैक्ट्री में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई, जिसमें चार श्रमिकों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज पास के अस्पताल में जारी है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए रोहिणी स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है।

दमकल विभाग को शाम 7:30 बजे फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर एक के बाद एक 16 दमकल गाड़ियां भेजी गईं। आग की भयावहता को देखते हुए बाद में आठ और गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। फैक्ट्री में आग के वक्त करीब 12 से 13 मजदूर मौजूद थे। अधिकांश लोग समय रहते बाहर निकल गए, लेकिन चार श्रमिक भीतर ही फंस गए।

दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अर्थमूवर की मदद से फैक्ट्री की दीवार तोड़नी पड़ी, तब जाकर बचाव दल भीतर दाखिल हो सका। सर्च ऑपरेशन के दौरान मंगलवार देर रात करीब 1 बजे तीन शव निकाले गए, जबकि चौथा शव बुधवार सुबह 9 बजे बरामद किया गया।

फिलहाल फैक्ट्री में कूलिंग और सर्च ऑपरेशन का कार्य जारी है। दमकल विभाग के अनुसार, आग पूरी तरह बुझाने में करीब 12 घंटे का समय लगा। घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उन्हें बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। रोहिणी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के कारणों की जांच जारी है। साथ ही फैक्ट्री मालिक की तलाश की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि फैक्ट्री वैध रूप से संचालित हो रही थी या अवैध रूप से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed