January 22, 2026

बड़ी खबर: खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पूर्व विधायक प्रणव सिंह ने की फायरिंग…VIDEO

0
Screenshot_2025-01-26-18-58-27-87_a4f5ffe0bbdc3d5d81712064ead7664e.jpg

हरिद्वार: पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर अचानक फायरिंग कर दी। साथ ही उनके समर्थकों से भी मारपीट की और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।

ज्ञात रहे कि लंढौरा नगर पंचायत से अध्यक्ष का चुनाव डॉ. नसीम अहमद के जीतने के बाद यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। नगर पंचायत लंढोरा से डॉक्टर नसीम के जीतने के बाद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने सोशल मीडिया पर खानपुर विधायक और उनके परिवार को लेकर तीखी टिप्पणी की थी।

इसके बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार ने सोशल मीडिया पर ही कटाक्ष किया था और उसके बाद उनके लंढौरा स्थित आवास और कैंप कार्यालय पर भी आकर चेताया था।

जिसके बाद आज दोपहर बाद 3:30 बजे के करीब पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक के कैंप कार्यालय पर पहुंचे और वहां बैठे समर्थकों पर कई राउंड फायरिंग कर दी।

हालांकि गोली किसी को नहीं लगी। इसके बाद दो-तीन समर्थकों पर लाठी डंडों से हमला भी किया और घटना के बाद मौका पाकर फरार हो गए।

वहीं, खानपुर विधायक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामला आगे ना बढ़े, इसको लेकर अतिरिक पुलिस बल भी लगाया गया है। वही चोटिल समर्थकों को अस्पताल में जाया गया है, फिलहाल मामले में दोनों ही तरफ गर्माहट बनी हुई है।

The post बड़ी खबर: खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पूर्व विधायक प्रणव सिंह ने की फायरिंग…VIDEO first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *