January 22, 2026

बड़ी खबर : तिलक राज बेहड़ ने बेटे सौरभ पर लगाया बड़ा आरोप, हमला खुद साजिश रचकर करवाया, संबंध तोड़ का ऐलान

0
tilak-raj-bahad.jpg

रुद्रपुर: तराई क्षेत्र के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ ने अपने पुत्र सौरभ राज बेहड़ के खिलाफ मारपीट मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है। रुद्रपुर में आज आयोजित एक भावुक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तिलक राज बेहड़ ने दावा किया कि मारपीट की पूरी घटना उनके पुत्र सौरभ ने खुद साजिश रचकर अंजाम दिलवाई। उन्होंने कहा कि सौरभ ने अपने मित्र इंद्र से कहकर अपने ऊपर ही हमला करवाया, ताकि इसे किसी अन्य रूप में पेश किया जा सके।

प्रेस वार्ता के दौरान तिलक राज बेहड़ गहरे भावुक नजर आए। उनकी आंखों में आंसू छलक आए और उन्होंने जनता तथा समर्थकों से सार्वजनिक माफी मांगते हुए कहा, “मेरे पुत्र ने मुझे बर्बाद कर दिया। वर्षों की मेहनत से बनाई गई छवि को गहरा आघात पहुंचा। समाज में मेरा विश्वास डगमगाया, इसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं।

पूर्व मंत्री ने सबसे बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब वे सौरभ से सभी पारिवारिक और सामाजिक संबंध पूरी तरह समाप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सौरभ ने उन्हें किडनी दान दी थी, इसलिए भावनात्मक जुड़ाव बना रहा, लेकिन इस घटना के बाद अब कोई सहारा नहीं बचा।

तिलक राज बेहड़ ने इसे अपने जीवन का सबसे दुखद क्षण बताया और कहा, शायद मेरे पिछले किसी कर्म का यह फल है, जिसकी सजा आज भुगतनी पड़ रही है। घरेलू विवाद पर भी उन्होंने सवाल उठाए और कहा कि यदि सौरभ की पत्नी के साथ कोई मतभेद या समस्या थी, तो उसे पिता के रूप में विश्वास में लेना चाहिए था। समस्याओं का हल संवाद से निकल सकता था, न कि ऐसी साजिश रचकर।

पूर्व मंत्री ने पुलिस की जांच की सराहना करते हुए कहा कि मामला पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने दो टूक कहा, “कानून अपना काम करे, दोषी चाहे मेरा बेटा ही क्यों न हो। मैं किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं करूंगा। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। फिलहाल यह मामला पुलिस जांच के अधीन है। रुद्रपुर पुलिस द्वारा सौरभ राज बेहड़ और उसके सहयोगियों के खिलाफ मारपीट, साजिश रचने और अन्य धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *