December 17, 2025

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने तीसरी बार लिया प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद

0
virat-kohli-anushka-sharma-premanad-maharaj.jpg

वृंदावन: भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक बार फिर आध्यात्मिक शांति की तलाश में वृंदावन पहुंचे। मंगलवार को पावर कपल ने श्री हित राधा केली कुंज आश्रम में प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। यह इस साल उनकी तीसरी मुलाकात है। इससे पहले जनवरी में बच्चों वामिका और अकाय के साथ तथा मई में विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद वे यहां आए थे।

भजन मार्ग के सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में विराट और अनुष्का साधारण कपड़ों में नजर आए। अनुष्का ने मैरून-काले सूट के साथ जाप काउंटर पहना था, जबकि विराट ब्राउन हुडी और ब्लैक पैंट में थे। दोनों के गले में कंठी माला और माथे पर तिलक लगा था। वे पहली पंक्ति में बैठकर महाराज जी के प्रवचन को ध्यान से सुन रहे थे।

महाराज जी ने कपल को सलाह दी, “अपने कार्यक्षेत्र को भगवान की सेवा समझिए। गंभीर भाव से रहिए, विनम्र रहिए और खूब नाम जप कीजिए।” अनुष्का भावुक होकर बोलीं, “हम आपके हैं महाराज जी, आप हमारे।” इस पर महाराज जी मुस्कुराते हुए कहा, “हम सब श्री जी के हैं। हम सब उनके बच्चों हैं।” हाल ही में यूके से लौटे विराट-अनुष्का की यह यात्रा तब हुई जब देश में लियोनेल मेसी के दौरे की चर्चा जोरों पर थी, लेकिन कपल ने ग्लैमर की बजाय आस्था को चुना।

विराट ने इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन वे वनडे फॉर्मेट में सक्रिय हैं। हालिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। अनुष्का भी लंबे समय से फिल्मों से दूर परिवार और आध्यात्म पर फोकस कर रही हैं। इस कपल की बार-बार की वृंदावन यात्राएं उनकी जिंदगी में आध्यात्म की अहमियत को दर्शाती हैं। फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहे हैं कि शोहरत के बावजूद वे सादगी और भक्ति को प्राथमिकता देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *