January 28, 2026

हरिद्वार में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, 15 जनवरी को सभी स्कूल व आंगनबाड़ी बंद

0
FB_IMG_1768403404212.jpg

हरिद्वार। घने कोहरे और शीतलहर की आशंका को देखते हुए जनपद हरिद्वार में 15 जनवरी 2026 को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह निर्णय बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनज़र लिया गया है।

आदेश में बताया गया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने 14 जनवरी 2026 को दोपहर 1:30 बजे जारी सात दिनों की जनपद-स्तरीय मौसम चेतावनी में हरिद्वार के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। चेतावनी के अनुसार जिले में कहीं-कहीं घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने और शीतलहर चलने की संभावना है।

इसके चलते जनपद के सभी शासकीय, अर्द्ध-शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालय (नर्सरी से कक्षा 12 तक) तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 15 जनवरी को पठन-पाठन पूरी तरह बंद रहेगा। हालांकि, विद्यालय प्रबंधन छात्रों के हित में वैकल्पिक रूप से ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने सभी तहसील अधिकारियों और संबंधित विभागों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों या आंगनबाड़ी केंद्रों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में इन दिनों घने कोहरे और शीतलहर के चलते स्कूल बंदी जैसे कदम उठाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने अभिभावकों और छात्रों से मौसम को देखते हुए सतर्क रहने तथा आगे के अपडेट के लिए IMD और प्रशासन की सूचनाओं पर नजर बनाए रखने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *