October 30, 2025

अब तक 47 को बचाया, 8 की तलाश जारी, प्रधानमंत्री मोदी ने ली रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी

0
1740804287_WhatsApp-Image-2025-02-28-at-4.07.45-PM.jpeg

चमोली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ़ोन पर बातचीत कर उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा क्षेत्र में फंसे श्रमिकों के रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। उन्होंने प्रशासन से पूरी स्थिति का विस्तृत ब्यौरा लिया और राज्य में जारी भारी बारिश और हिमपात को लेकर भी अपडेट प्राप्त किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया और आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी ज़रूरी संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अब तक रेस्क्यू टीमों ने 47 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जबकि अभी भी 8 श्रमिक लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।

खराब मौसम और भारी बर्फबारी के बावजूद बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की टीमें लगातार राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। CM धामी और प्रदेश सरकार हालात पर कड़ी नज़र रखी हुई है और प्रभावित क्षेत्रों में मदद पहुंचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *