गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हर्षिल घाटी रविवार शाम एक बार फिर खतरे की जद में आ गई। दोपहर बाद हुई तेज बारिश के बाद तेलगाड नदी अचानक उफान पर आ गई, जिससे पूरे बाजार और गांव में दहशत फैल गई। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने नदी किनारे बसे होटल, आवासीय भवन, जीएमवीएन गेस्ट हाउस और पुलिस थाने को खाली करवा दिया है। देर रात को जीएमवीएन की ओर कटाव काखतरा भी बढ़ गया था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी में लगातार बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा आने से भागीरथी का प्रवाह रुकने और झील का जलस्तर बढ़ने की आशंका गहरा गई है। इससे पहले भी धराली क्षेत्र में खीरगंगा का मलबा खतरा बढ़ा रहा था, लेकिन अब तेलगाड में फंसे बोल्डर और मलबा अचानक नीचे आने से हालात और गंभीर हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, तेलगाड का पानी पहले गंगोत्री हाईवे पर जमा मलबे की ओर बहा, जिसके बाद कई बार और मलबा व पानी नीचे आने से आर्मी कैंप व भागीरथी नदी का किनारा प्रभावित हुआ। लगातार बारिश और नदी में उफान ने स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना दिया है। प्रशासन की ओर से लगातार नजर रखी जा रही है।
The post अभी कम नहीं हुआ खतरा, हर्षिल घाटी में डरा रही है रेलगाड़ first appeared on headlinesstory.