अमृतसर : अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 112 भारतीयों को वहां की सरकार ने डिपोर्ट कर दिया है। ये सभी प्रवासी 16 फरवरी की रात 10 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरे। अमेरिकी एयरफोर्स के C-17A ग्लोबमास्टर विमान से लौटे इन लोगों में हरियाणा के 44 और पंजाब के 33 नागरिक शामिल हैं।
यह तीसरा बैच है, जिसे अमेरिका ने वापस भेजा है। इससे पहले भी कई भारतीयों को अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश करने और रहने के कारण देश वापस भेजा गया था। डिपोर्ट हुए लोगों के परिवारों में निराशा देखी जा रही है। वहीं, भारतीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जरूरतमंदों को कानूनी सहायता और पुनर्वास में मदद दी जाएगी।
हाल के महीनों में अमेरिका ने अवैध प्रवासियों पर सख्त कार्रवाई तेज कर दी है। इससे कई भारतीय, जो टूरिस्ट वीजा या अन्य तरीकों से अमेरिका में बसने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें वापस भेजा जा रहा है। इस घटना के बाद प्रवासियों को सलाह दी गई है कि वे अमेरिकी कानूनों का पालन करें और अवैध तरीकों से प्रवास करने से बचें।