आज से फिर शुरू होगी चारधाम यात्रा, भारी बारिश की चेतावनी के बाद लगाई गई थी रोक

देहरादून: उत्तराखण्ड में भारी बारिश के कारण पाँच दिनों तक स्थगित रही चारधाम यात्रा को आज से फिर से शुरू कर दिया गया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने यह जानकारी दी।

FB IMG 1757129663796

मौसम विज्ञान विभाग, नई दिल्ली की चेतावनी के बाद यात्रियों की सुरक्षा के लिए 1 सितंबर से 5 सितंबर, 2025 तक यात्रा और पंजीकरण स्थगित कर दिए गए थे। इस दौरान चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में भारी बारिश की आशंका थी, जिससे जलभराव की स्थिति बन सकती थी।

अब मौसम में सुधार को देखते हुए, आज यानी 6 सितंबर, 2025 से चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण और यात्रा का संचालन फिर से शुरू हो गया है। हालांकि, जिलाधिकारी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली को स्थानीय परिस्थितियों और मौसम की स्थिति को देखते हुए यात्रियों की आवाजाही पर निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है। वे अपने विवेक के अनुसार यात्रियों की यात्रा को रोक भी सकते हैं।

The post आज से फिर शुरू होगी चारधाम यात्रा, भारी बारिश की चेतावनी के बाद लगाई गई थी रोक first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *