
देहरादून: आरक्षण को लेकर अंतिम सूची जारी हो गई है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद अंतिम सूची जारी कर दी गई है। श्रीनगर, हल्द्वानी और अल्मोड़ा नगर निगम में जारी आरक्षण में बदलाव किया गया है।
हल्द्वानी नगर निगम में महापौर सीट सामान्य, अल्मोड़ा नगर निगम में ओबीसी और श्रीनगर में महापौर सीट महिला आरक्षित कर दी गई है।
The post आरक्षण सूची में बदलाव, हल्द्वानी में महापौर सीट हुई सामान्य तो अल्मोड़ा में OBC और श्रीनगर में महिला आरक्षित first appeared on headlinesstory.