ईडी के कार्यालय में सीबीआई का छापा, रिश्वत का आरोपी डिप्टी डायरेक्टर फरार

आपने सरकारी कार्यालयों और अन्य संस्थानों में ईडी और सीबीआई की छापेमारी देखी और सुनी भी होगी। इससे जुड़ी खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं। लेकिन, हिमाचल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे।

भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में सीबीआई चंडीगढ़ की टीम ने शिमला के स्ट्रॉबेरी हिल्स स्थित ईडी के ऑफिस में छापेमारी की। सीबीआई की दबिश से पहले ही रिश्वत का आरोपी ईडी का डिप्टी डायरेक्टर एक बिचौलिए के साथ फरार हो गया। डिप्टी डायरेक्टर कार्यालय को घंटों खंगालने के बाद सीबीआई ने कई फाइलें और अन्य दस्तावेज कब्जे में ले लिए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी अवैध वसूली की रकम भी साथ ले गए हैं।

आरोपियों की तलाश में सीबीआई की टीमें अब जगह-जगह दबिश दे रही हैं। डिप्टी डायरेक्टर के शिमला स्थित आवास पर भी रेड की गई है। मंगलवार देर शाम तक सीबीआई की टीम शिमला में ईडी के दफ्तर को खंगालती रही। शिमला में ईडी के डिप्टी डायरेक्टर के पास धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) से संबंधित एक मामले की जांच चल रही थी।

आरोप है कि मामले को निपटाने की एवज में डिप्टी डायरेक्टर की ओर से बिचौलिए के जरिये आरोपियों से लाखों रुपये मांगे थे। इस संबंध में आरोपियों की ओर से चंडीगढ़ में सीबीआई को लिखित शिकायत दे दी गई। मामला ईडी के डिप्टी डायरेक्टर से जुड़ा था, ऐसे में आलाधिकारियों के दिशा-निर्देशानुसार जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की गई।

शिकायतकर्ता पक्ष व बिचौलिए के बीच सीबीआई ने एक मीटिंग भी करवाई। इसमें उनके बीच पैसों के लेनदेन को लेकर रिकॉर्डिंग भी करवाई गई। इसकी भनक ईडी के डिप्टी डायरेक्टर को भी लग गई और वह बिचौलिए के साथ फरार हो गया। सोमवार को ही चंडीगढ़ सीबीआई की ओर से उसके खिलाफ भ्रष्टाचार सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया।

ईडी के दफ्तार में सीबीआई की रेड का यह मामला चर्चा में है। यह दोनों केंद्रीय जांच एजेंसियां हैं। ईडी धन शोधन से संबंधित मामले की जांच करती है, जबकि सीबीआई भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की जांच करती है।

सीबीआई की टीम ने मंगलवार सुबह ही ईडी के दफ्तर में दबिश दी। इसके बाद कार्यालय में मौजूद कर्मियों में से न तो किसी को बाहर जाने दिया गया और न ही किसी को अंदर आने दिया गया। मंगलवार को शुरू हुई रेड बुधवार देर शाम तक जारी रही। 36 घंटों से सीबीआई ईडी के दफ्तर में दस्तावेजों को खंगालती रही है।

क्रिसमस की छुट्टी पर भी ईडी कार्यालय के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को दफ्तर बुलाया था। सीबीआई की ओर से ईडी दफ्तर में रेड का मामला चर्चा में रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *