October 24, 2025

उत्तरकाशी की दिव्या ज्योति ब्राजील में जलवायु सम्मेलन में भारत की प्रतिनिधि

0
1761299557_diviya-jyoti.jpg

उत्तरकाशी। रंवाई घाटी के पोरा गांव की दिव्या ज्योति बिजल्वाण को ब्राजील में आयोजित 20वीं यूनाइटेड क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस फॉर चिल्ड्रन एंड यूथ (COy20) में भारत का अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि बनने का गौरव हासिल हुआ है। दिव्या ज्योति, जो ग्राम पोरा की सुपुत्री हैं, विश्वभर के युवाओं के साथ जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगी। यह सम्मेलन 6 से 8 नवंबर तक फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ पारा बेलेम, ब्राजील में यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज (UNFCCC) के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा।

दिव्या ज्योति की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी और शुभकामनाएं प्रेषित की। पुरोला विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दिव्या ज्योति और उनके परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा, “दिव्या ज्योति ने न केवल पुरोला विधानसभा बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। बेटियां आज हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं, और हमें आप पर गर्व है। दिव्या ज्योति की इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है और यह युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *