उत्तरकाशी। डबरानी के पास BRO द्वारा मार्ग खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है, लेकिन इसी दौरान लापरवाही ने बड़ा हादसा कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार बीआरओ की पोकलैंड मशीन की गतिविधियों के बीच जब लोगों को रास्ता पार करने की अनुमति दी गई, तभी ऊपर से मलबा आ गया। इस दौरान सुखी गांव के दो युवा मनीष और अरुण उसकी चपेट में आ गए।
हादसे के वक्त पोकलैंड ऑपरेटर ने मशीन पीछे खींची, जिससे दबे हुए दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से गांव में शोक तो है साथ ही भारी आक्रोश भी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन और बीआरओ को पहले सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए थी, लेकिन जल्दबाज़ी और अव्यवस्था ने घरों के चिराग बुझा दिए।
फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर तैनात हैं, जबकि ग्रामीण बीआरओ की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं। गांव में इस हादसे को लेकर भारी आक्रोश है और लोग जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
The post उत्तरकाशी: डबरानी में दुःखद हादसा, सुखी गांव के दो युवकों की मौत, BRO पर आरोप! first appeared on headlinesstory.