उत्तरकाशी। कमद गांव की 24 वर्षीय युवती के लापता होने और बाद में शव मिलने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई और परिवार की सहमति के बिना पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कर विवाद खड़ा कर दिया है।
परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी की मौत के पीछे साजिश है, लेकिन न्याय की मांग करने पर पुलिस उनकी अनदेखी कर रही है। मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि परिवार को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है, जबकि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।
इस मामले में उत्तरकाशी की पुलिस अधीक्षक सरीता डोभाल ने स्पष्ट किया कि घटना पिछले साल की है। युवती की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की गई थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में युवती का शव ऋषिकेश में मिला। पुलिस के अनुसार शव को तीन दिन तक मोर्चरी में रखा गया, पर पहचान न होने पर नियमानुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया।
एसपी डोभाल ने कहा कि उस समय परिजनों ने इस तरह के आरोप नहीं लगाए थे। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि अब परिजन आरोप लगा रहे हैं तो मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई होगी।
The post उत्तरकाशी : युवती की हत्या! पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, एसपी ने कहा-जांच कर कार्रवाई करेंगे first appeared on headlinesstory.