उत्तरकाशी जिले के सांकरी स्थित राधा स्वामी सत्संग केंद्र में रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम वृक्षावंधन अभियान के सहयोग से अध्यापक सुमन सिंह रावत की पहल पर संपन्न हुआ।
इस अवसर पर बांझ, देवदार समेत विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में सौड़, सांकरी, सिदरी, कोटगांव, ढाटमीर, ओसला, पांव, जखोल, फिताड़ी, लिवाड़ी आदि गाँवों की संगत ने भागीदारी की और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
अध्यापक सुमन सिंह रावत ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में तेजी से घटती वन संपदा के कारण तापमान वृद्धि, ग्लेशियरों का पिघलना, जल स्रोतों का सूखना, जंगली जानवरों का गांव की ओर आना, भूस्खलन और जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याएं विकराल रूप ले रही हैं। उन्होंने चेताया कि यदि अभी भी लोग जागरूक नहीं हुए तो आने वाले समय में स्थिति और भी भयावह हो जाएगी।
शूरवीर सिंह रावत ने पौधारोपण को जीवन रक्षक बताते हुए कहा कि आज लगाए गए ये वृक्ष आने वाले समय में हमारी प्राणवायु बनेंगे और पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित रखेंगे।
वहीं, बलवीर सिंह रावत ने इसे प्रेरणादायक पहल बताया और कहा कि सुमन सिंह रावत के प्रयास से यह क्षेत्र पर्यावरण संरक्षण में मिसाल बन सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने संदेश दिया कि पर्यावरण को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिवर्ष अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए।
The post उत्तरकाशी: राधा स्वामी सत्संग केंद्र सांकरी में पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश first appeared on headlinesstory.