देहरादून: राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के दौरान तबादले और नियुक्ति प्रक्रिया जारी रखने पर पुलिस व वन विभाग से स्पष्टीकरण तलब किया है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पुलिस विभाग को 46 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले एवं वन विभाग को 159 वन आरक्षी प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों नियुक्ति आदेश जारी होने संबंधी समाचार पत्रों में छपी खबरों का स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस एवं वन विभाग दोनों से स्पष्टीकरण तलब किया है।
The post उत्तराखंड : आचार संहिता उल्लंघन मामले में पुलिस और वन विभाग के मुखिया के जवाब तलब first appeared on headlinesstory.