उत्तराखंड : आचार संहिता समाप्त होते ही प्रशासनिक फेरबदल, IAS अधिकारियों के तबादले

देहरादून | प्रतिनिधि पंचायत चुनाव की आचार संहिता समाप्त होते ही उत्तराखंड सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर त्वरित निर्णय लेते हुए चार आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।

कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे। प्रशासनिक सधे कदम के तहत, दीपक रामचन्द्र सेट (IAS-2022) को संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी से हटाकर संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, राहुल आनंद (IAS-2022) को रानीखेत से स्थानांतरित कर संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून बनाया गया है।

लंबे समय से बाध्य प्रतीक्षा की स्थिति में चल रही दो महिला अधिकारियों को भी कार्यभार सौंप दिया गया है। सुश्री गौरी प्रभात (IAS-2022) को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत के रूप में नियुक्त किया गया है जबकि सुश्री दीक्षिता जोशी (IAS-2022) को संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी का कार्यभार सौंपा गया है।

शासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे तत्काल प्रभाव से अपने-अपने नवागत पदभार ग्रहण करें और इसकी सूचना शीघ्र संबंधित विभाग को उपलब्ध कराएं।

The post उत्तराखंड : आचार संहिता समाप्त होते ही प्रशासनिक फेरबदल, IAS अधिकारियों के तबादले first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *