कोटद्वार : जम्मू-कश्मीर के बारामूला क्षेत्र में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में कोटद्वार के लालपुर वार्ड-19 निवासी राइफलमैन सूरज सिंह नेगी शहीद हो गए। 25 वर्षीय सूरज भारतीय सेना की गोरखा रेजीमेंट में सेवारत थे और वर्तमान में 14 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) में तैनात थे।
शहीद सूरज सिंह नेगी, पुत्र श्री प्रेम सिंह नेगी, की शहादत की खबर से कोटद्वार क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनकी शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।
शहीद सूरज सिंह नेगी का पार्थिव शरीर रविवार को उनके गृहनगर कोटद्वार पहुंचेगा, जहां अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। उनकी वीरता और बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा।
The post उत्तराखंड : देवभूमि का जवान सूरज सिंह नेगी शहीद, आज पहुंचेगा पार्थिव शरीर first appeared on headlinesstory.