देहरादून निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान 25 दिसंबर को हो सकता है। लेकिन, उससे पहले शहरी विकास निदेशालय निकायों में सीटों के आरक्षण को लेकर आ रही आपत्तियों को निपटाने में जुआ हुआ है। अब तक 1000 से अधिक आपत्तियां आ चुकी हैं। आज यानी शनिवार को आपत्ति दर्ज कराने का आखिरी दिन है।
विभाग ने 14 दिसंबर को सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों के मेयर-अध्यक्ष पदों के आरक्षण की अनन्तिम अधिसूचना जारी की थी। इस पर आपत्तियां ली जा रही हैं। आपत्तियां देखकर शहरी विकास विभाग के अफसर भी हैरान-परेशान हैं।
23 दिसंबर तक निस्तारण पूरा कर रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी जाएगी। नैनीताल जिले की अधिसूचना एक दिन देरी से जारी होने के कारण वहां की आपत्तियां 22 दिसंबर तक दर्ज कराई जा सकती हैं। इसके बाद मौका नहीं दिया जाएगा।
हरिद्वार जिले में 14 नगर निकाय हैं, जिनमें दो नगर निगम हैं। हरिद्वार जिले की ढंडेरा नगर पंचायत से सबसे ज्यादा आपत्तियां आईं हैं। अब तक जिले के सभी नगर निकायों से रिकॉर्ड 300 आपत्तियां आ चुकी हैं।
The post उत्तराखंड: नगर निकाय आरक्षण में आपत्तियां दर्ज करने का आज आखिरी मौका, इस जिले से सबसे ज्यादा first appeared on headlinesstory.