हरिद्वार :कनखल थाना क्षेत्र के दयाल एनक्लेव, जमालपुर कलां में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया। 18 वर्षीय सुमित चौधरी उर्फ पंछी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद उसके दोस्त उसे घायल अवस्था में भूमानंद अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सुमित के दोस्त अस्पताल से फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार, सोमवार रात करीब 7:45 बजे दो युवकों ने सुमित को कॉलोनी के एक पार्क में बुलाया था। वहां किसी बात को लेकर हुए विवाद में सुमित को गोली मार दी गई। गोली सुमित के बाएं सीने में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। उसके साथी उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उपचार से पहले ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोबाल, पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिटी पंकज गैरोला, और क्षेत्राधिकारी (सीओ) सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ज्वालापुर और कनखल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला युवकों के आपसी विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। सुमित का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और पिछले कुछ वर्षों से कनखल क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों और परिस्थितियों की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा होने की उम्मीद है। इस हत्याकांड ने स्थानीय निवासियों में दहशत पैदा कर दी है, और पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
The post उत्तराखंड : पहले पार्क में बुलया, फिर युवक की कर दी गोली मारकर हत्या first appeared on headlinesstory.