ऋषिकेश में एक युवक देर रात गंगा में कूद गया। उसका कुछ पता नहीं लग सका है। बताया जा रहा है कि उसने कूदने से पहले घरवालों को मैसज भी किया था। घटना की सूचना मिलते ही आस्था पथ पर लोगों की भीड़ जुट गई।
जानकारी के अनुसार, गौतम अरोड़ा(20) पुत्र दलीप अरोड़ा मनीराम मार्ग, ऋषिकेश ने 72 सीढ़ी पर गंगा में छलांग लगा दी। लोगों का कहना है कि उसने मैसेज पर लिखा था कि ‘मम्मी-पापा अपना ध्यान रखना।
मैं आत्महत्या कर रहा हूं। उसने मैसेज कर मोबाइल मंदिर के बाहर रख दिया और गंगा में कूद गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
The post उत्तराखंड: पापा-मम्मी अपना ख्याल रखना, मैं आत्महत्या कर रहा हूं…और फिर first appeared on headlinesstory.