उत्तराखंड: पूर्व भाजपा विधायक कुंवर प्रणव के बेटे और गनर ने पूर्व मुख्य सचिव के बेटे से की मारपीट
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां पूर्व भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह ने पूर्व मुख्य सचिव एस. रामास्वामी के बेटे आर. यशोवर्धन के साथ दबंगई दिखाते हुए मारपीट की और पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।
इस दौरान उनके साथ मौजूद गनर कांस्टेबल राजेश सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज पर लात मारकर मामले को और गंभीर बना दिया। राजपुर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना में इस्तेमाल बोलेरो वाहन को सीज कर दिया गया है, जबकि गनर को निलंबित कर दिया गया है।
पीड़ित यशोवर्धन की तहरीर के अनुसार, वे दिलाराम चौक से साई मंदिर की ओर जा रहे थे। पैसेफिक माल के पास पीछे से आ रही एक कार ने उन्हें ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन सड़क संकरी होने के कारण वे साइड नहीं दे सके। इसी बात पर कार सवार युवक भड़क उठे। मसूरी डायवर्जन पहुंचते ही एक सफेद लैंड क्रूजर और बोलेरो ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर रोक लिया।
यशोवर्धन के मुताबिक, गनर ने उन्हें सड़क पर गिराकर लात-घूंसों से पीटा, जबकि दिव्य प्रताप सिंह ने उनके ड्राइवर को पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। मारपीट के दौरान गनर ने यशोवर्धन की शर्ट पर लगे तिरंगे पर लात मार दी, जिससे राष्ट्रीय अपमान का आरोप भी लगा।
पुलिस ने मारपीट, जान से मारने की धमकी, सड़क दुर्घटना, शस्त्र प्रदर्शन और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। बोलेरो को मौके से सीज किया गया, जबकि लैंड क्रूजर की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। एसएसपी ने मामले की खुद मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं और टीमें आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।
The post उत्तराखंड: पूर्व भाजपा विधायक कुंवर प्रणव के बेटे और गनर ने पूर्व मुख्य सचिव के बेटे से की मारपीट first appeared on headlinesstory.
