देहरादून – हरिद्वार में पुलिस से मुठभेड़ के बाद फरार हुए एक बदमाश ने देहरादून में आत्महत्या कर ली है। बदमाश ने खुद को गोली मारकर अपनी जान ले ली। यह घटना देहरादून के लक्ष्मण चौक के पास हुई। हरियाणा क्राइम ब्रांच का दारोगा को गोली मारने के बाद से ही बदमाश फरार था। घटना के बाद हरिद्वार से एक पुलिस टीम देहरादून के लिए रवाना हो गई थी।
क्या है पूरा मामला?
शनिवार शाम को हरिद्वार में हुई मुठभेड़ के दौरान हरियाणा क्राइम ब्रांच के दारोगा को गोली मारकर सुनील कुमार उर्फ सुनील कपूर फरार हो गया था। पुलिस की शुरुआती जाँच में सामने आया है कि सुनील ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से दारोगा को गोली मारी थी। दारोगा को इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है, जहाँ अब उनकी हालत पहले से बेहतर है।
घटना के बाद पुलिस की टीमें पूरी रात बदमाश की तलाश में थीं, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था। इसके बाद हरियाणा एसटीएफ की टीम ने भी हरिद्वार पहुंचकर मामले की जाँच की।
देहरादून में हुई घटना
फरार होने के बाद बदमाश सुनील देहरादून पहुँचा और लक्ष्मण चौक के पास उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। हरिद्वार पुलिस ने देहरादून पहुँचकर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
The post उत्तराखंड: बदमाश ने कल सब इंस्पेक्टर पर किया था फायर, आज खुदको गोली से उड़ाया first appeared on headlinesstory.