देहरादून: स्थानीय निकाय के चुनाव के साथ ही सरकार ने पंचायत चुनाव को भी अगले 6 माह के लिए टाल दिया है। पंचायतों में प्रशंसकों की नियुक्ति के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में अब साफ हो गया है कि अगले छह माह तक पंचायत चुनाव नहीं कराए जाएंगे। जबकि निकाय चुनाव पहले ही टाले जा चुके हैं।
The post उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : नहीं होंगे पंचायत चुनाव, सरकार ने नियुक्त किए प्रशासक, आदेश जारी first appeared on headlinesstory.