उत्तराखंड: बैंकों को धमकी, लोन माफ करो वरना…बैंक लूट लूंगा, आग लगाने की भी धमकी

मसूरी: मसूरी के भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल की फर्जी ईमेल आईडी से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बडौदा को धमकी भरा मेल भेजा गया है। मेल में मसूरी के सभी लोगों के लोन माफ करने की मांग की गई है, अन्यथा बैंकों में आग लगाने, लूटपाट करने और कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर मारने की धमकी दी गई है।

मेल में रजत अग्रवाल, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल और मीडिया प्रभारी जगजीत कुकरेजा के नाम का उल्लेख करते हुए उन्हें ‘शहर के दबंग नेता’ बताया गया है। इसमें कहा गया कि मांग पूरी न होने पर बैंकों को जलाने-लूटने और कर्मचारियों की हत्या की जाएगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर सचिन शाह ने मसूरी पुलिस को शिकायत दर्ज कराई और बैंक व कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग की है।

भाजपा मंडल के मीडिया प्रभारी जगजीत कुकरेजा ने बताया कि यह रजत अग्रवाल की फर्जी ईमेल आईडी है। उन्होंने मसूरी पुलिस से अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और कहा कि कुछ लोग मसूरी का माहौल खराब करने की साजिश रच रहे हैं। पुलिस को तत्काल जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करना चाहिए।

मसूरी कोतवाल देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच चल रही है। आईटी सेल को सक्रिय किया गया है और जल्द खुलासा होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

The post उत्तराखंड: बैंकों को धमकी, लोन माफ करो वरना…बैंक लूट लूंगा, आग लगाने की भी धमकी first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *