उत्तराखंड: बॉबी पंवार ने किया बड़ा खुलासा…CBI जांच की मांग, देखें VIDEO

देहरादून: बेरोजगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंचार ने एक और बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि आईएएस मीनाक्षी सुंदरम से भ्रष्ट अफसर अनिल कुमार यादव के मामले में बात करने के अलावा एक और मामले पर बात करने के लिए गए थे। बॉबी पंवार ने कहा कि ऊर्जा विभाग में नियुक्तियों में बड़ी गड़बड़ियां हुई हैं। यह खेल राज्य निर्माण के बाद से ही चल रहा है।

बॉबी ने कहा कि ऊर्जा निगम ने राज्य बनने के बाद जब भर्तियां की, तो उसमें जितने भी अभ्यर्थी भर्ती हुए, उन सभी में बड़ी गड़बड़ियां हुई हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जलविद्युत निगम को कर्मचारियों की जरूरत पड़ी तो ऊर्जा निगम में क्वालिफाई नहीं कर पाए अभ्यर्थियों के साथ ही कुछ ऐसे लोगों को भी भर्ती कर लिया गया था, जो परीक्षा में शामिल भी नहीं हुए थे।

इंटरव्यू के जरिए सीधे अपने चहेतों को नौकरी दे दी गई। बॉबी पंवार ने कहा कि 2001-2002-03 में संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों के नियमितिकरण में भी फर्जीवाड़ा हुआ है। उनका कहना है कि सूचना में भी विभाग ने कुछ पेज फाड डाले, जिससे पूरी जानकारी नहीं है।

उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग में सीधे एक्जीक्यूटिव इंजीनियर की भर्ती नहीं की जाती है। लेकिन, यूजेवीएनएनल ने सीधी भर्ती निकाली दी। इंटरव्यू के दौरान यूजेवीएनएल ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर आवेदन करने वाले दो लोगों को बिना किसी भर्ती प्रक्रिया के बगैर भी एई के पदों पर नियुक्त दे दी गई।

इस बीच चयनित अधिकारी ने त्यागपत्र दे दिया। उनकी जगह पर सुनील कुमार जोशी नाम के व्यक्ति को एक्जीक्यूटव इंजीनियर बना दिया गया। फर्जी नियुक्यिों के जरिए भर्ती हुए लोग ही वर्तमान में राज्यभर में ऊर्जा निगम और यूजेवीएनएल में बड़े पदों पर अधिकारी बैठे हैं।

बॉबी पंवार ने कहा कि इस मामले में मोटी डील हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसे आईएएस अधिकारी ऐसे लोगों को चार्ज दे रहे हैं, जो उनके हिसाब से चल रहे हैं। किसी विभाग के अधिकारी को किसी दूसरे विभाग में निदेशक बना दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अपने चहेते अधिकारियों से वसूली कराई जा रही है।

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि जो भी फर्जी ढंग से नौकरी लगी हैं, इन प्रकरणों की सीबीआई जांच होनी चाहिए। साथ ही उस वक्त नियुक्त हुए अधिकारियों की संपत्ति की जांच भी कराई जाए। उन्होंने कहा कि हम सरकार से जांच की मांग करेंगे। अगर सरकार जांच नहीं कराती है, तो हम न्यायालय का रुख करेंगे।

बॉबी ने कहा आईएएस मनाक्षी सुंदरम से अनिल कुमार यादव के सेवा विस्तार मामले में मिलने गए थे। लेकिन, मनाक्षी सुंदरम ने कहा कि उनके विभाग के एमडी का सेवा विस्तार हो रहा है। इससे गंभीर बात क्या हो सकती है कि अधिकारी को उनके ही विभाग की जानकारी नहीं है।

उन्होंने जूता उठाने की बात पर कहा कि एफआईआर में कहीं भी जूता उठाए जाने की बात नहीं लिखी गई है। बॉबी ने कहा कि जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, उनको लेकर हर दिन आईएएस अधिकारी से लेकर अन्य कर्मचारी भी लगातार अपने बयान बदल रहे हैं।

 

The post उत्तराखंड: बॉबी पंवार ने किया बड़ा खुलासा…CBI जांच की मांग, देखें VIDEO first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *