उत्तराखंड ब्रेकिंग: UP से आकर कैंपटी के गांव में की फायरिंग, युवती के अफसर का प्रयास, पुलिस ने बचाया

टिहरी: कैंपटी थाना क्षेत्र के सैंजी गाँव में रविवार को तमंचे के बल पर युवती के अपहरण की कोशिश को ग्रामीणों और पुलिस की तत्परता ने विफल कर दिया। घटना के दौरान आरोपियों ने फायरिंग भी की, जिससे गाँव में दहशत फैल गई।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता का हाल ही में सुशील पुत्र सोबन सिंह रावत (निवासी सैंजी) से विवाह हुआ था। पीड़िता के परिवार ने पहले उसकी शादी सोबिर पुत्र अडीमल (निवासी शरीफपुर, थाना सिम्भावली, जिला हापुड़, उत्तर प्रदेश) से तय की थी। लेकिन युवती ने इंकार कर सुशील से विवाह कर लिया था। इसी बात से नाराज सोबिर रविवार को अपने साथी सुखचैन सिंह पुत्र बलजीत सिंह (निवासी मुगलचक, जिला तरनातरन, पंजाब) के साथ गाँव पहुँचा और घर में घुसकर हथियार के बल पर युवती को डराकर ले जाने लगा।

ग्रामीणों ने शोर मचाकर पुलिस को सूचना दी और आरोपियों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान सोबिर और उसके साथी ने फायरिंग भी की। मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आरोपियों को दबोचा। गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों की पिटाई कर दी, जिसमें सोबिर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल मसूरी अस्पताल पहुँचाया गया। वहीं सुखचैन सिंह भी जंगल में छिपा मिला, जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा।

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष कैंपटी महिपाल सिंह रावत मामले की विवेचना कर रहे हैं। घटनास्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मसूरी और कैंपटी पुलिस बल तैनात रहा।

The post उत्तराखंड ब्रेकिंग: UP से आकर कैंपटी के गांव में की फायरिंग, युवती के अफसर का प्रयास, पुलिस ने बचाया first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *