January 23, 2026

उत्तराखंड में देर रात को फिर आया भूकंप, इतनी थी तीव्रता

0
Screenshot_2025-07-19-08-40-41-91_508b44787c3e12f9d0b8b43186b29b74-768x1707.jpg

चमोली : उत्तराखंड में भूकंप के झटके लगातार आ रहे हैं, जिससे लोगों में चिंता बनी रहती है। 19 जुलाई की रात ठीक 12 बजकर 2 मिनट पर चमोली ज़िले में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई, जिसका केंद्र जोशीमठ से 22 किमी दक्षिण-पश्चिम (WSW) में था। इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की गई। इस भूकंप की पुष्टि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (BhoKamp) द्वारा की गई है।

भूकंप का केंद्र बिंदु चमोली ज़िले में रहा, लेकिन इसके प्रभाव हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों तक भी महसूस किए गए। हालांकि इस भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन पहाड़ी इलाकों की संवेदनशीलता को देखते हुए यह हलचल चिंता का कारण ज़रूर बनती है।

विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार हो रही भूकंपीय गतिविधियाँ उत्तराखंड के टेक्टॉनिक सक्रिय क्षेत्र होने की ओर इशारा करती हैं।स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग ने स्थिति पर नज़र बनाए रखी है और फिलहाल किसी आपात स्थिति की ज़रूरत नहीं बताई है।

पर्वतीय इलाकों में हो रहे इस तरह के लगातार भूकंप हिमालयी क्षेत्र की नाज़ुक भूगर्भीय संरचना की याद दिलाते हैं। वैज्ञानिकों की मानें तो छोटे झटके जहां ऊर्जा का कुछ हद तक निकास करते हैं, वहीं ये बड़े भूकंप की संभावनाओं की चेतावनी भी हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *