चम्पावत/टिहरी गढ़वाल : उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार, 5 अगस्त 2025 को राज्य के कई हिस्सों में बहुत भारी वर्षा (ऑरेंज अलर्ट) की चेतावनी दी गई है। इस अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
टिहरी गढ़वाल और चम्पावत जिलों में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं कि कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालयों, सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को 5 अगस्त 2025 (मंगलवार) को पूर्णतः बंद रखा जाएगा।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ भूस्खलन, सड़कें बंद होने और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया।
नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, पौड़ी, टिहरी और देहरादून में वज्रपात और तेज हवाओं की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, भारी वर्षा के कारण भूस्खलन, सड़कें अवरुद्ध होने, नदियों का जलस्तर बढ़ने और जनजीवन प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है।
The post उत्तराखंड में फिर भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद first appeared on headlinesstory.