पौड़ी में मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई । कई यात्री घायल हो गए। यह घटना अपराह्न तीन बजे पौड़ी बस अड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर की ओर जा रही मिनी बस संख्या-UK12PB0177 के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कोठार बेंड के पास बस ने नियंत्रण खो दिया और दुर्घटना का शिकार हो गई। बस में लगभग 18 लोग सवार थे, जिनमें से चार यात्रियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बाकी सभी घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया।
घायलों को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर रेफर किया गया है। जिला प्रशासन की तत्परता और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू अभियान को तेज़ी से अंजाम दिया गया। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया।
दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
The post उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस, 4 लोगों की मौत first appeared on headlinesstory.