देहरादून : उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में घटती छात्र संख्या को देखते हुए शिक्षा विभाग अब बड़े बदलाव की ओर कदम बढ़ा रहा है। राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को ऐलान किया कि प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में आकर्षक और आधुनिक सुविधाओं से युक्त इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूल शुरू किए जाएंगे। डॉ. रावत एससीईआरटी परिसर में आवासीय भवन और निदेशालय गेट के शिलान्यास समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता और स्कूलों में सुविधाओं को लेकर कई अहम घोषणाएं कीं।
अभिभावकों की राय से लिया गया फैसला
शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकारी स्कूलों में छात्रों की घटती संख्या को लेकर उन्होंने विभाग से रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट में सामने आया कि कई अभिभावक चाहते हैं कि उनके बच्चे अंग्रेजी माध्यम में पढ़ें, जबकि कुछ ने प्रत्येक विषय के शिक्षक उपलब्ध न होने की समस्या बताई। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि हर ब्लॉक में कुछ चुने हुए स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित किया जाएगा।
486 लाख के निर्माण कार्यों का शिलान्यास
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने 486 लाख रुपये की लागत से बनने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया। इसमें एससीईआरटी परिसर में आवासीय भवन और निदेशालय का नया गेट भी शामिल है।
शिक्षकों की भर्ती और उपस्थिति पर फोकस
शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि जल्द ही प्रदेश में दो हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही, अब अधिकारियों की उपस्थिति भी शिक्षकों की तरह ऑनलाइन दर्ज की जाएगी, ताकि व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे और कार्य संस्कृति में सुधार हो।
नवाचार से सरकारी स्कूल होंगे आकर्षक
डॉ. रावत ने कहा कि सरकार का उद्देश्य सरकारी स्कूलों को निजी विद्यालयों के समकक्ष बनाना है, ताकि गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा अपने ही गांव-क्षेत्र में मिल सके। उन्होंने कहा कि अगले कुछ वर्षों में सरकारी स्कूलों की साख और भरोसा फिर से स्थापित किया जाएगा।
The post उत्तराखंड में ब्लॉक स्तर पर खुलेंगे इंग्लिश मीडियम स्कूल, 2000 शिक्षकों की होगी भर्ती first appeared on headlinesstory.