December 17, 2025

उत्तराखंड में हृदयविदारक घटना, पिता की मौत देख बेटे ने भी तोड़ा दम

0
pita-ke-dukh-men-bete-ne-tyage-pran-.jpg

ऋषिकेश। तीर्थ नगरी ऋषिकेश के हनुमंत पुरम गंगानगर क्षेत्र में बुधवार को एक ऐसी दुखद घटना घटी, जिसने पूरे इलाके को गमगीन और स्तब्ध कर दिया। लेन नंबर 4 निवासी 84 वर्षीय वेद प्रकाश कपूर लंबे समय से बीमार थे और एम्स ऋषिकेश में उनका इलाज चल रहा था। पिछले एक माह से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। बुधवार को इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने शव को घर लाया, लेकिन इसी दौरान एक और हादसा हो गया।

पिता के वियोग में बेटे ने त्यागे प्राण। वेद प्रकाश कपूर के 45 वर्षीय पुत्र सचिन कपूर पिता की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके। शव घर पहुंचते ही सचिन अचानक नीचे गिर पड़े और देखते-देखते उन्होंने भी दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि पिछले एक माह से सचिन एम्स में पिता की सेवा और इलाज में दिन-रात जुटे हुए थे। पिता के प्रति उनकी भक्ति श्रवण कुमार की याद दिलाती थी। पिता का शव देखते ही वे भावुक हो गए और हृदयाघात से उनकी मौत हो गई।

पिता-पुत्र की एक साथ अर्थियां निकलने से माहौल और भी गमगीन हो गया। पड़ोसियों और परिजनों की आंखों में आंसू थे। सभी यही कह रहे थे कि सचिन ने पिता के लिए सच्ची भक्ति दिखाई। वेद प्रकाश कपूर अपने पीछे बड़ा परिवार छोड़ गए, जबकि सचिन अपनी पत्नी और एक पुत्र को छोड़कर इस दुनिया से चले गए।

हनुमंतपुरम विकास मंच गंगा नगर ने पिता-पुत्र की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गंगा नगर की पार्षद संध्या बिष्ट गोयल ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवार के साथ हैं। इलाके में शोक की लहर है और लोग इस अनोखी घटना पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं।

The post उत्तराखंड में हृदयविदारक घटना, पिता की मौत देख बेटे ने भी तोड़ा दम first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed