देहरादून : उत्तराखंड में मानसून पूरी रफ्तार में है और आसमान से गिरती बूंदों ने एक ओर जहां गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के सभी जनपदों में गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेशभर में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जनसुविधाओं की कमर तोड़ दी है। संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अगले 24 घंटे में तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर में अगले 24 घंटे में तेज बारिश के आसार हैं, जिसके मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बाकी जनपदों में भी गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। देहरादून में आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहने का अनुमान है।
प्रशासन की अपील, सावधानी बरतें
मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि वे नदी-नालों के पास जाने से बचें और पहाड़ी मार्गों पर यात्रा करने से पूर्व मौसम की जानकारी अवश्य लें। प्रशासन ने सभी जिलों में आपात स्थिति से निपटने के लिए टीमें तैनात कर दी हैं।
The post उत्तराखंड मौसम अपडेट : ऑरेंज अलर्ट जारी, कई मार्ग बाधित first appeared on headlinesstory.