October 17, 2025

उत्तराखंड: रवांई घाटी के बेटे ने रचा इतिहास, अरिहान रावत का अंडर-14 नेशनल फुटबॉल टीम में चयन

0
IMG-20251016-WA0014-1.jpg

देहरादून। केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी देहरादून के कक्षा 9 के होनहार छात्र अरिहान रावत (कानू) ने अपनी प्रतिभा से उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उन्हें स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) की अंडर-14 नेशनल फुटबॉल टीम में चुना गया है। अरिहान उत्तराखंड के केंद्रीय विद्यालयों से इस राष्ट्रीय टीम में स्थान पाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

सितंबर में लखनऊ में आयोजित KVS नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में अरिहान ने केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

उनके उत्कृष्ट खेल कौशल ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा, जिसके आधार पर उन्हें SGFI की राष्ट्रीय टीम में मिड-फील्डर के रूप में शामिल किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर के केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और विभिन्न राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी।

रवांई घाटी के बड़कोट निवासी अरिहान के पिता विजयपाल रावत कांग्रेस नेता हैं, जबकि उनकी माता किरण रावत गृहिणी हैं। अरिहान की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है।

केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी के प्राचार्य और शिक्षकों ने अरिहान को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह उपलब्धि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

The post उत्तराखंड: रवांई घाटी के बेटे ने रचा इतिहास, अरिहान रावत का अंडर-14 नेशनल फुटबॉल टीम में चयन first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *