मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर भीमताल बस दुर्घटना के घायलों का हाल-चाल जाना। इस दौरान यहां भर्ती एक मरीज ने मुख्यमंत्री से कहा कि गलत साइड में कार आने के कारण रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
रॉन्ग साइड में आ रही कर को बचाने के चलते ही बस दुर्घटना घटी। मुख्यमंत्री ने इस बात पर संज्ञान लेते हुए वहीं पर कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत से मामले की जांच कर कार चालक पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
The post उत्तराखंड: रॉन्ग साइड से रही कार बनी हादसे की वजह, सीएम ने कुमाऊं आयुक्त को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश first appeared on headlinesstory.