उत्तराखंड: लोडर वाले ने युवक को 500 मीटर तक घसीटा, सिर सड़क से टकराया और दोस्त की हो गई मौत

देहरादून : दोस्ती का रिश्ता भरोसे और साथ निभाने का होता है, लेकिन यहां एक दोस्त ही दूसरे की जान का दुश्मन बन बैठा। एक मामूली कहासुनी ने ऐसी शक्ल अख्तियार कर ली कि जोगेंद्र को अपनी जान गंवानी पड़ी।

अक्सर साथ उठते-बैठते थे

जानकारी के मुताबिक, मोनू और जोगेंद्र आपस में अच्छे दोस्त थे और अक्सर साथ उठते-बैठते थे। लेकिन बीती रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस दौरान जोगेंद्र ने मोनू के वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन मोनू ने गाड़ी नहीं रोकी। बल्कि, उसने तेजी से वाहन आगे बढ़ा दिया, जिससे जोगेंद्र करीब 500 मीटर तक घसीटता चला गया। अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह सड़क पर गिर पड़ा। सिर सड़क से टकराने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

राहगीरों ने यह खौफनाक मंजर देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। साथ ही, 108 एंबुलेंस सेवा को भी बुलाया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल जोगेंद्र को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रख दिया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं, आरोपित मोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

अब सवाल उठता है कि जब दोनों के बीच पहले से दोस्ती थी और वे अक्सर साथ रहते थे, तो आखिर ऐसी कौन-सी वजह बनी कि एक ने दूसरे की जान लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी? पुलिस इस सवाल का जवाब तलाशने में जुटी है।

लेन-देन का विवाद या कुछ और?

प्रारंभिक जांच में यह अंदेशा जताया जा रहा है कि मामला किसी आर्थिक लेन-देन से जुड़ा हो सकता है। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स निकालनी शुरू कर दी है, ताकि झगड़े की असली वजह सामने आ सके।

 

The post उत्तराखंड: लोडर वाले ने युवक को 500 मीटर तक घसीटा, सिर सड़क से टकराया और दोस्त की हो गई मौत first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *