उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र: हंगामे के बीच सीएम धामी ने रखा 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट, नौ विधेयक भी पेश

भराड़ीसैंण/चमोली। उत्तराखंड विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र मंगलवार से भराड़ीसैंण में शुरू हुआ। पहले ही दिन सदन में विपक्ष ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। भारी बवाल के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 5315 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया। इसके साथ ही नौ महत्वपूर्ण विधेयक भी पटल पर रखे गए। हंगामे और बार-बार स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।

सात बार स्थगित हुई कार्यवाही

सुबह 11 बजे जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, कांग्रेस विधायकों ने नैनीताल प्रकरण और कानून-व्यवस्था को लेकर विरोध शुरू कर दिया। हंगामे के चलते सदन को सात बार स्थगित करना पड़ा। इस दौरान विपक्षी विधायकों ने सचिव की टेबल पलटने की कोशिश की, माइक तोड़ा और कार्यसूची फाड़कर हवा में उछाली। कांग्रेस विधायक वेल में धरने पर भी बैठ गए। विधानसभा अध्यक्ष ने इसे बेहद दुखद करार देते हुए नाराजगी जताई।

पेश हुए ये नौ विधेयक

1. उत्तराखंड विनियोग 2025-26 का अनुपूरक विधेयक 2025

2. उत्तराखंड उत्तर प्रदेश श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ मंदिर अधिनियम 1939 संशोधन विधेयक 2025

3. उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता एवं विधि विरुद्ध प्रतिषेध संशोधन विधेयक 2025

4. उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2025

5. उत्तराखंड साक्षी संरक्षण निरसन विधेयक 2025

6. उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025

7. समान नागरिक संहिता उत्तराखंड संशोधन विधेयक 2025

8. उत्तराखंड पंचायती राज संशोधन विधेयक 2025

9. उत्तराखंड लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक 2025

सुरक्षा कड़ी

सत्र के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भराड़ीसैंण में धारा 163 लागू की गई है। प्रदर्शनों पर रोक लगाई गई है और 804 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं।

The post उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र: हंगामे के बीच सीएम धामी ने रखा 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट, नौ विधेयक भी पेश first appeared on headlinesstory.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *