देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र में सोमवार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया। विरोध प्रदर्शन इतना उग्र था कि विपक्षी विधायकों ने सदन में सचिव की मेज पलटने की कोशिश की और माइक तोड़ दिया।
कांग्रेस का उग्र विरोध प्रदर्शन
सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्षी कांग्रेस विधायकों ने लगातार नारेबाजी की और हाथों में कागज लहराए। विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायकों ने सदन की कार्यसूची फाड़कर हवा में उछाल दी और वेल में धरने पर बैठ गए। इस घटना पर विधानसभा अध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह बेहद दुखद है कि सदन के अंदर सचिव की मेज, माइक और टैबलेट को तोड़ा गया। कांग्रेस के विरोध के चलते सदन की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ा।
सीएम का माइक खराब
हंगामे के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब बोलने के लिए माइक पर आए, तो उनका माइक खराब हो गया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपनी कुर्सी से पीछे जाकर दूसरे माइक से बात की। मुख्यमंत्री ने सदन में दिवंगत पूर्व विधायक मुन्नी देवी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सदन में मुन्नी देवी की याद में निधन प्रस्ताव पर चर्चा चल रही थी।
The post उत्तराखंड विधानसभा सत्र में हंगामा: विपक्ष ने फाड़ी कार्यसूची, मेज पटकी, माइक टूटा first appeared on headlinesstory.